बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- टीबी की रोकथाम के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में लगा शिविर 20 टीबी के रोगियों की हुई जांच प्रखंड में 65 टीबी रोगियों का चल रहा इलाज अस्थावां, निज संवाददाता। टीबी जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में शिविर लगाकर रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की जांच की गयी। शिविर में 20 लोगों की जांच हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश चंद्रा ने बताया कि अस्थावां प्रखंड में 65 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है। टीबी रोगियों के नजदीक व रोजाना संपर्क में रहने वाले लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए यह विशेष जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जो हवा के माध्यम से फैलता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो उसके द्वारा छोड़े गए बैक्टीरिया स्वस्थ व्यक्तियों ...