सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां थाना क्षेत्र में एक पार्टी के नेता पर टीबी की महिला मरीज ने दवा दिलाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तारीख देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। बिसवां थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना पुलिस को तारीख देते हुए बताया कि वह टीबी बीमारी से पीड़ित है। 16 अप्रैल को दवा लेने के लिए बैंक पैसा निकालने जा रही थी। कमजोरी के कारण वह थककर सड़क किनारे बैठ गई। तभी वहां एक पार्टी के नेता आ गए और उनसे पूछने लगे की क्या हो गया। इसके बाद उन्होंने पास के एक क्लीनिक पर दवा दिलाने के बहाने अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर असलहा दिखाकर एक कमरे में चलने को कहा। उसके चीखने चिल्लाने पर गोली...