धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा अब सामने आने लगा है। कभी राज्य में सबसे पीछे रहनेवाला धनबाद जिला अब शीर्ष दस जिलों में शामिल हो चुका है। वर्ष 2024 में धनबाद टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच में 24वें स्थान पर था। 2025 में जुलाई तक की प्रगति रिपोर्ट में यह आठवें स्थान पर पहुंच गया है। बता दें कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार हर एक लाख आबादी पर तीन हजार संदिग्ध मरीजों की जांच का लक्ष्य तय किया गया था। वर्ष 2024 में धनबाद में यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक था। पूरे वर्ष के दौरान जिले में महज 656 संदिग्ध मरीजों की ही जांच हो पाई थी। इसके चलते धनबाद 24 जिलों में सबसे निचले पायदान पर था। इस साल हालात तेजी से बदले। जनवरी से जुलाई माह तक जिले में 2148 संदिग्ध मरीजों की जांच की...