बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर। जनपद में टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पाने के लिए जांच और रोकथाम के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। टीबी के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए सी-वाई स्किन टेस्ट इंजेक्शन से जांच की जानी शुरु हो गई है। इस आधुनिक त्वचा परीक्षण में सिर्फ 48 से 72 घंटे में ही उपलब्ध हो जाते हैं शरीर में टीबी का संक्रमण पहले ही स्टेज में पकड़ में आ जाएगा। अभी तक टीबी की जांच बलगम और एक्सरे से हो रही थी। सी-वाई टीबी परीक्षण एक आधुनिक त्वचा परीक्षण है। इसमें इंजेक्शन के माध्यम से जांच की जाती है। यह जांच उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो टीबी मरीजों के संपर्क में आए हैं या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। सी-वाई टीबी परीक्षण का उपयोग केवल अस्पताल परिसर में ही किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुम...