मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय। टीबी उन्मूलन के लिए सरकार निक्षय योजना चला रही है। इसके जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग तक टीबी मरीजों को गोद लेकर छह महीने तक खाने की थाली (फूड बास्केट) दी जाती है। इस फूड बास्केट में पोषण युक्त चीजें जैसे मूंगफली, तेल, अंडा, दाल जैसी चीजें दी जाती हैं। योजना के तहत देश भर में 17,782 जनप्रतिनिधियों ने टीबी मरीजों को गोद लिया है, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि ने एक भी मरीज को गोद नहीं लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि बिहार में सिर्फ 86 जनप्रतिनिधियों ने टीबी मरीजों को निक्षय योजना के तहत गोद लिया है। साथ ही 36 राजनीति दलों ने भी निक्षय योजना से टीबी मरीजों को गोद लिया है। रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर से एक भी जनप्रतिनिधि के टीबी मरीजों को गोद ल...