सीवान, जनवरी 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में आवश्यक कार्य भी किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि पूरे देश में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यान्वयन में हम सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए अब सक्रिय रूप से टीबी रोगियों की खोज, शीघ्र निदान और उपचार सहित रोकथाम और पोषण संबंधी देखभाल से जुड़ाव जैसी गतिविधियों की सफलता के लिए आप सभी का समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण है। जिसमें आप सभी नियमित रूप से जागरूकता बढ़ाने, टीबी होने की संभावना वाले व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें स्क्रीनिंग, एक्स-रे और बलगम की जांच के लिए प्रेरित करने पर ध्यान दें। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अपर सचिव सह ...