गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गुरुग्राम ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना था। बैठक को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर कॉरपोरेट सेक्टर की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों की नियमित रूप से टीबी की जांच सुनिश्चित करनी चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने औद्योगिक और बैंकिंग संस्थानों को स्पष...