सीतामढ़ी, मई 1 -- सीतामढ़ी। तपेदिक (टी.बी.) जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन की दिशा में जिले में बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) द्वारा टी.बी. चैंपियंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सदर अस्पताल सीतामढ़ी में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जनजागरूकता फैलाना, सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ना, और टी.बी. मरीजों के मनोबल को सशक्त करना रहा। इस प्रशिक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार और संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जेड. जावेद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को टी.बी. मुक्त बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में टी.बी. चैंपियंस की भूमिका अत्यंत अहम है। जहां डॉ. जावेद ने कहा,टी.बी. चैंपियंस अपने अनुभव साझा कर समाज में जागरूकता फैला सकते हैं, जांच और इलाज की जानक...