अररिया, फरवरी 23 -- प्रथम चरण में तीन प्रखंड के चार पंचायत होगा टीबी मुक्त चयनित पंचायतों को 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे पर मिलेगा प्रमाण पत्र अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर टीबी के संदेहाष्पद रोगियों को खोजकर उनका स्क्रीनिंग किया जा रहा और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रही है। जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक टीबी के संदेहाष्पद रोगियों की पहचान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक टीबी के संदेहाष्पद रोगियों को खोजकर उनका समुचित ईलाज की जा सके। टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर दामोदर शर्मा ने बताया कि विभाग पूरी तरह जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। अब बारी-बारी से पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाया जाएगा। हर प्रखंड के दो-दो पंचायतों को...