हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच भवन के सभागार में राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाल सह प्रशिक्षण में जिले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के सीएचओ, प्रखंडों से आए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि टीबी रोग के उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें टीबी मुक्त पंचायत, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन के तहत टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट के तहत सीवाई से टीबी जांच, डिफरेंटेड टीबी केयर कार्यक्रम के तहत टीबी रोगियों की पहचान और उपचार किया जा रहा है। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ. कुमार गौरव, डॉ. सौरव कुमार ने विस्तार से टीबी...