मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सचिव, डा. पिंकी जोवेल ने गुरुवार को मण्डलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडलीय अस्पताल के तीसरे मंजिल पर निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब और पुराने जिला महिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) परिसर में चल रहे मेडिकल कालेज महिला विंग के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। आईपीएचएल लैब के निरीक्षण के दौरान डा. जोवेल को निर्माण कार्य पूरा मिला। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि लैब भवन को दो दिनों के अंदर कार्यदायी संस्था से हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करा ली जाए। होली से पहले लैब में सभी सुविधाएं और उपकरण स्थापित कर चालू कराया जाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों और अन्य स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्...