गिरडीह, मई 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय सेंट्रल रिव्यू मिशन (सीआरएम) के निदेशक डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 के दिसंबर माह तक टीबी मुक्त झारखंड प्रदेश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक टीबी उन्मूलन की दिशा में काम किया जा रहा है। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल निरीक्षण के बाद निदेशक ने मीडिया कर्मियों से उक्त बातें कहीं। मौके पर गिरिडीह सीएस शिवप्रसाद मिश्रा भी मौजूद थे। सीआरएम की छह सदस्यीय टीम ने बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के अलावा पंचायत स्तर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराई गई व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल की प्रबंधन व्यवस्था को देखकर टीम काफी प्रभावित हुई। खासकर संस्थागत प्रसव के लेबर रूम की निदेशक ने काफी तारीफ...