हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में सोमवार को टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन के लिए सभी इंडिकेटरों पर विस्तार से चर्चा की गई। सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डब्ल्यूएचओ से समन्वयक ने डॉ.मेजर अवकाश ने टीबी रोग के उन्मूलन के सभी इंडिकेटर निक्षय पोषण योजना,नोटिफिकेशन समेत अन्य इंडिकेटरों पर विस्तार से चर्चा की। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.सीताराम सिंह ने टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विन्दुवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हुए निक्षय मित्र बनाने पर जोर दिया। ताकि कुपोषण से राहत मिल सके और ससमय टीबी रोग के इलाज से मरीज स्वस्थ हो। इस मौके पर वरीय डीपीएस ने टीबी उन्मूलन विषय पर चर्चा करते हुए टीब...