हाथरस, जून 3 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान का निरीक्षण कर सीएमओ ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान का सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा में कार्यक्रम से संबंधित उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कड़े शब्दों में निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित टीबी नॉटिफिकेशन रेट की उपलब्धि, नॉट मशीन का उपयोग कम से कम दो पालियों में लक्ष्य के सापेक्ष (6 जांच प्रतिदि), निःक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज को...