पटना, फरवरी 12 -- बिहार में टीबी (क्षय रोग ) उन्मूलन अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ ) की सक्रिय भागीदारी होगी। सीएचओ हरेक पंचायत एवं ग्रामवार टीबी रोगियों की अद्यतन लाइन लिस्ट तैयार करेंगे। सीएचओ इस लाइनलिस्ट को हर 15 दिनों पर तथा आशा दीदी हर सप्ताह रोगी से मिलकर उपचार की देखभाल करेंगी। बुधवार को इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि आशा दीदी रोगी से संपर्क में रहने वाले परिवार के सदस्यों की भी टीबी स्क्रीनिंग कर प्रखंड स्तर पर एक्स-रे एवं ट्रू नेट या सीबी नेट द्वारा बलगम जांच के लिए भेजेंगे। पांडेय ने बताया कि सीएचओ गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव पूर्व देखभाल के दौरान कुपोषित बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में टीबी की स्क्रीनिंग नियमित रूप से करेंगे। इसे वह निक्षय पोर्टल पर अंकित भ...