अलीगढ़, मई 13 -- अलीगढ़। मलखान सिंह जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने टीबी उन्मूलन अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता फैलाने, जांच व उपचार की सुविधा पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका प्रभावी रही है। सीएमओ ने टीबी चैंपियनों की सक्रिय भागीदारी और ग्राम प्रधानों के सहयोग को इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि टीम का समर्पण अनुकरणीय है। इसी उत्साह से कार्य करते हुए 2025 तक क्षयमुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसी प्रतिबद्धता से कार्य जारी रखने का संदेश दिया। बैठक में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...