सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 100 दिवसीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत महावीर चौक के समीप में चाय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सीएस डॉ रामदेव पासवान उपस्थित थे। महावीर चौक में उपस्थित मजदूरों एवं अन्य लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरुक करते हुए करीब 150 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। मौके पर सीएस ने अपने संबोधन में कहा कि जिले से 2025 तक टीबी को दूर भगाना है। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि टीबी के मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना, भूख में कमी आना, बलगम के साथ खून आना आदि टीबी के लक्षण हैं। सीएस ने बताया क...