रांची, सितम्बर 14 -- इटकी, प्रतिनिधि। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की समस्या मेरे संज्ञान में है, जल्द ही आरोग्यशाला में विजिट कर समस्याओं की जानकारी ली जाएगी और जमीनी स्तर से आरोग्यशाला का विकास किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य सेवा के सभी संसाधन उपलब्ध कराने के बाद टीबी मरीजों की भर्ती का दायरा बढ़ाया जाएगा। वे रविवार को लोहरदगा में आयोजित मोमिन कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम से लौटने के क्रम में इटकी मोड़ स्थित रौनक रेस्टोरेंट में हिन्दुस्तान के पत्रकार से हुई वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कांके में विश्व स्तरीय अस्पताल बनाने जा रहे हैं, परंतु भाजपा वाले स्वास्थ्य सेवा में किए जा रहे विकास का विरोध करने में जुटे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि विकास कार्य का विरोध नहीं करें। काके में विश्व स्तरीय ...