प्रयागराज, जून 25 -- तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल की ओर से मेडिकल कचरे के मानक अनुरूप निपटान के लिए लगभग एक किमी दूर सदानंद आश्रम के पास चिमनी स्थापित की गई थी। इसमें विशेष तौर पर मरीजों के बलगम जो ज्यादा संक्रमित होते थे, उसे जलाया जाता था। लेकिन लगभग 20 फीट ऊंची चिमनी अब बुझ चुकी है। क्योंकि अस्पताल की चिमनी वाली लगभग पांच बीघे जमीन पर अतिक्रमण हो गया है। अस्पताल प्रशासन ने जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए शासन-प्रशासन से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हुई। अस्पताल की जमीन पर अब लोग गोबर के उपले पाथते हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल की जमीन से यदि अतिक्रमण हट जाए तो उसका उपयोग अन्य कार्य के लिए किया जा सकता है। चिमनी वाली जमीन पर हुए अतिक्रमण की जांच के लिए तत्कालीन डीएम नवनीत सि...