रांची, अगस्त 13 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड की यक्ष्मा आरोग्यशाला में एक भी नर्स नहीं होने के मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि बुधवार को आरोग्यशाला अधीक्षक पीके भगत से मिले। उन्होंने आरोग्यशाला में एक भी नर्स नहीं होने का कारण पूछा और एकमात्र नर्स का तबादला रुकवाने की मांग करते जल्द और नर्सों की पद स्थापना करने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि विभाग द्वारा समय सीमा पर आरोग्यशाला में नर्सों की बहाली नहीं की गई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने आरोग्यशाला प्रशासन द्वारा नर्सों और कर्मचारियों की पदस्थापना के लिए किए गए पत्राचार को भी देखा। ज्ञात हो कि आरोग्यशाला में फिलहाल 45 टीबी मरीज भर्ती हैं। पिछले कई वर्षों से एक मेट्रोन और ए ग्रेड नर्स के भरोसे यहां मरीजों की चिकित्सा सेवा चल रही थी। ...