प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल परिसर में मिली फेंकी गईं एक्सपायर दवाओं को लेकर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राकेश शर्मा ने अस्पताल प्रशासन से आख्या मांगी है। डॉ. राकेश ने बताया कि आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में सोमवार को 'जीवन रक्षक दवाओं ने दम तोड़ा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। संबंधित एक्सपायर दवाएं हटाकर किस जगह नष्ट कर दी गईं, इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है। अस्पताल परिसर स्थित धोबी घाट के पास मेरोपेनम इंजेक्शन आईपी-1000 एमजी बैच नंबर एमएमयू-114 और डी-0032316सी दवाएं फेंकी थीं। डॉ. शर्मा के अनुसार संबंधित दवाओं के बैच नंबर के अनुसार वार्डों में भेजी गईं दवाओं के रजिस्टर से मिलान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...