गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। टीबी अस्पताल को पुराने महिला अस्पताल में शिफ्ट करने की बाधा खत्म हो गई है। पुराने महिला अस्पताल के वार्ड में रखे कबाड़ को बेच दिया गया है। पुराने महिला अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर के पीछे वार्ड खाली हो गया है। इसमें महिला अस्पताल का कबाड़ भरा था, जिसे समिति बनाकर निस्तारित कर दिया गया। कबाड़ उठने के बाद टीबी विभाग ने भी डीआरटी सेंटर को शिफ्ट करने के लिए वार्ड की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया है। टीबी अस्पताल में चल रहे स्पुटम, सीबीनेट, एक्स-रे जांच की मशीनों को भी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही। वन स्टॉप सेंटर की बिल्डिंग की सफाई के साथ मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा। टीबी के गंभीर (एमडीआर) मरीजों की दवा शुरू करने के लिए डीआरटी वार्ड में भर्ती करके निगरानी की जाती है। नियमानुसार 12 से ...