देवरिया, फरवरी 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। टीबी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से हटाने को नोटिस दिया गया है। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने नोटिस में एक सप्ताह में भवन खाली करने को कहा है। टीबी अस्पताल में मरीजों का इलाज, जांच और एक्सरे होता है। टीबी अस्पताल को दूसरे जगह शिफ्ट करने को भवन खोजा जा रहा है। डीटीओ ने सीएमओ से भवन उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला अस्पताल के भवन में जिला क्षय रोग विभाग चल रहा है। दोनों जिला अस्पतालों का भूमि व भवन मिलाकर मेडिकल कालेज बनाया गया। इसके बाद से जिला अस्पतालों का अस्तित्व समाप्त हो गया। मेडिकल कालेज में अन्य विभाग खोलने को दोनों जिला अस्तपालों के पुराने भवनों को तोड़ा जाना है, इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ब्लड बैंक के सामने के भवन में जिला क्षय रोग विभाग चलता है। यहां पर टीबी मरीजों ...