प्रयागराज, जून 24 -- तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल में जनऔषधि केंद्र बंद होने से मरीजों को मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को प्रारंभिक तौर पर टीबी के अलावा सांस, लिवर, सीने में दर्द आदि की शिकायत रहती है। लेकिन अस्पताल से केवल टीबी की दवाएं मिलती हैं, बाकी दवाएं मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ती है। अस्पताल में गरीब महंगी दवाएं खरीदने को विवश हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते। मंगलवार को मऊआइमा के एक तीमारदार ने अस्पताल के बाहर स्थित एक मेडिकल स्टोर से तीन हजार रुपये की दवाएं खरीदीं। वहीं भर्ती मरीज को टीबी के अलावा यदि कोई और परेशानी होती है तो बाहर से दवाएं मंगानी पड़ती है। अस्पताल में जनऔषधि केंद्र लगभग दो साल से बंद है। मरीजों ने बताया कि जनऔषधि केंद्र खुला होता तो दवा सस्ते में म...