मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला टीबी अस्पताल की छत टपक रही है। मंडलीय चिकित्सालय परिसर में एक कोने में स्थित टीबी अस्पताल खुद अपनी दुर्दशा की गवाही दे रहा है। बरसात के मौसम में हालात ऐसे हैं कि मरीजों से पहले डॉक्टर ही छत टपकने से बचने के लिए बाल्टी, मग और छाता लेकर तैयार रहते हैं। बारिश की कुछ बूंदों के गिरते है अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कक्ष पानी-पानी हो जाता है। दीवारें रिसने लगती हैं। छत से पानी टपकने लगता है। कक्ष के ठीक सामने जलजमाव ऐसा होता है कि मरीजों को जूते निकालकर या पैंट चढ़ाकर भीतर आना पड़ता है। कमरे का स्टोर रूम भी इसी हाल में है, बाल्टियों में रिसता पानी भर-भरकर निकाला जा रहा है। दीवारें सीलन से भरा हैं, प्लास्टर उखड़ रहा है और फर्श पर फिसलन से रोज दुर्घटना का डर बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...