लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अब इस साल के लिए सभी ऊर्जा निगमों के वार्षिक राजस्व प्रस्ताव के बाद नई दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्र बताते हैं कि पहले ट्रांसमिशन टैरिफ का ऐलान होगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग से मांग की है कि जब नई दरें तय की जाएं तो नियामक आयोग व्यवस्था दे कि टैरिफ बेस्ड कॉम्प्टीटिव बिडिंग (टीबीसीबी) के काम यूपी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन को अनिवार्य तौर पर दिए जाएं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि नियामक आयोग कम से कम 500 करोड़ रुपये तक के कामों पर कैप लगाए क्योंकि ट्रांस्को का काम 15-20 प्रतिशत सस्ता होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...