रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। एसी मार्केट चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित टीबीजेड द ऑरिजनल स्टोर ने त्योहारी मौसम पर नए ऑफर्स और कलेक्शन की घोषणा की। सोमवार को संचालक ने बताया कि प्रतिष्ठान में हल्के, स्टाइलिश और रोजमर्रा के लिए उपयुक्त आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही फेस्टिव सीजन पर विशेष ऑफर के तहत गोल्ड रेट पर फ्लैट Rs.500 प्रति ग्राम की छूट, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50 फीसदी तक की छूट व डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज शून्य है। मौके पर फ्रैंचाइजी प्रोपराइटर संजय राजगढ़िया, संचित राजगढ़िया, स्टोर मैनेजर व प्रवक्ता अनिल यादव सहित टीम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...