जमशेदपुर, मई 24 -- जमशेदपुर। जिला के स्वास्थ्य पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण टीबी, फाइलेरिया व कुष्ठ विभाग के 30 से ज्यादा कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे स्वास्थ्यकर्मी आर्थिक समस्या से परेशान हैं। वहीं, वेतन भुगतान व्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित हैं क्योंकि, एनएचएम में कार्यरत कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया गया। इधर, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अनुसार, 10 दिनों में कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...