बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। श्री त्रिवटीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय का 43वां वार्षिकोत्सव 22 व 23 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानाचार्य वंशीधर पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ का आयोजन 22 व 23 जनवरी को होगा। 22 जनवरी को गणेश पूजन, मुंडन व देवपूजन होगा। 23 जनवरी को नौ से 12 वर्ष तक ब्रहचारी वेश, दीक्षा, दान-भिक्षादान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा होंगे। इस बार 55 नये प्रवेशित छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...