बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- टीपी जलपुरा-खुर्जा पॉवर ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण हेतु टावर वेस फाउंडेशन व राईट ऑफ वे कॉरीडोर में किसानों की भूमि की पैमाइश न होने व मुआवजा न मिलने पर हिरनौटी व सुनपेड़ा के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। हिरनौटी व सुनपेड़ा के किसानों ध्रुव कुमार, कुंवरपाल, टेकचंद शर्मा,हरीकिशोर शर्मा,गजै सिंह, करतार सिंह, मोहित आदि ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि कंपनी ने सितंबर 2024 में प्रारंभिक नोटिस जारी किया। परंतु मुआवजा संबंधी कोई जानकारी नहीं दी। जिसमें किसानों की सतह,पहुंच मार्ग,कार्य क्षेत्र,फसल व पेड़ आदि का मुआवजा सम्मिलित हैं। यह लाइन सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के गांव खानपुर, गांगरौल, माजरा शेरपुर, धनौरा, महमदपुर केहरी,सुनपेड़ा, हिरनौटी आदि गांवों से गुजर रही है। किसान...