मधेपुरा, जुलाई 22 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा खेल एवं संस्कृति विभाग द्वारा माय भारत के तहत टीपी कॉलेज में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैंप का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. बीएस झा ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें केवल उचित मार्गदर्शन की जरूरत है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी दिशा में उठाया गया एक मज़बूत कदम है। कुलपति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष (वर्ष 2047) तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा पर है। विकसित भारत @2047 का यह विजन एक नए भारत की कल्पना करता है। यह नया भारत न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो, बल्कि सामाजिक रूप से समावेशी, तकनीकी रूप से उन्नत एवं पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ भी...