चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक युवक अजय गंझु को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी मंगलवार की देर शाम लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत अंतर्गत कनवातरी गांव से हुई है। इसे पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतुस और लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अजय गंझू टीएसपीसी के जोनल कमांडर कबीर के दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि अजय गंझू हजारीबाग जिले के चुरचू थाना क्षेत्र के मुखिया बोदर किस्कू से लेवी की मांग कर रहा था। इस सबंधि में लावालौंग थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। इसी के आलोक में एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय गंझू को धर दबोचा गया। ग...