रांची, जून 2 -- रांची। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण ने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मांगी है। उसकी याचिका पर जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ के कोर्ट में 11 जून को सुनवाई निर्धारित की गयी है। कोर्ट ने 11 जून तक सरकार को प्रति शपथपत्र दायर करने का निर्देश दिया है। रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग केस समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी है। आक्रमण गंझू ने फिलहाल जिस केस में बेल मांगी है, वह केस चतरा जिले के हंटरगंज थाना से जुड़ा है। एनआईए ने वर्ष 2018 में टंडवा थाना में आक्रमण के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को टेक ओवर किया था। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...