मेरठ, मई 31 -- टीपीनगर में सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर देने से मना करने पर कुछ लोगों ने सफाईकर्मी से मारपीट कर दी। इसकी सूचना पाकर काफी संख्या में सफाई कर्मचारी एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। घायल सफाईकर्मी की तरफ से थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। माधवपुरम निवासी सोनू नगर निगम में संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। उसकी ड्यूटी इन दिनों वार्ड छह में चल रही है। सोनू का कहना है कि शुक्रवार सुबह वह अपने वार्ड में एक जगह सफाई कर रहा था। तभी कुछ युवक आकर उसकी सफाई पर आपत्ति करने लगे। उसने नजर अंदाज किया तो वह लोग उससे उसके सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर मांगने लगे। आरोप है कि उसने जब मोबाइल नंबर देने से मना किया तो कुछ युवकों ने अपशब्द बोलते हुए उसके साथ हाथापाई शुरु कर दी। इस मारपीट में उसको कई जगह चोट लगी। उसने अपने सुपरवाइ...