मेरठ, नवम्बर 12 -- टीपीनगर पुलिस ने चेन लूट के आरोपी को मंगलवार अलसुबह मेवला पुल के पास मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी ने ही रविवार को टीपीनगर की पंजाबीपुरा कॉलोनी में महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से 19 हजार 700 रुपये और तमंचा बरामद किया है। आरोपी ने पूर्व में भी कई घटनाएं अंजाम दी हैं। दिल्ली रोड पंजाबीपुरा निवासी अतुल जैन का फर्नीचर शोरूम है। शनिवार को इनकी पत्नी रीता जैन घर पर थी। इसी दौरान कुछ युवक मोहल्ले में सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए आए थे। इसी बीच एक युवक ने रीता जैन से भी टैंक साफ करने को पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रीता जैन जैसे ही अंदर जाने लगी तो आरोपी ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में आरोपी को मंगलवार अलसुबह मेवला पुल के पास ...