मेरठ, मई 17 -- चंडीगढ़ की एक कंपनी ने टीपीनगर इलाके में छापा मारकर बड़ी कंपनियों के तारों की डुप्लीकेसी का भंडाफोड़ किया है। कंपनी ने लाखों रुपये का माल जब्त कर फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोमित सिंह आर्य चंडीगढ़ की स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क नामक कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर हैं। उनकी कंपनी के पास कई नामचीन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की डुप्लीकेसी रोकने का अधिकार है। कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि मेरठ के टीपीनगर इलाके में कई बड़ी कंपनियों का नकली माल खपाया जा रहा है। उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि शुक्रवार को माल आने वाला है। वह टीपीनगर पुलिस से मिले और एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके अंदर से भारी संख्या में विद्युत तार के बंडल बरामद हो गए। चेक किया तो हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के 136 बंडल, आरआर केबल लिम...