मेरठ, मार्च 12 -- मेरठ। टीपीनगर के एक कॉम्पलेक्स की पार्किंग में दुकान लगाने को लेकर मंगलवार को बखेड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी की। काफी देर गहमागहमी के बाद भी दुकान नहीं हटी। इसके बाद व्यापारी थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है। मामला कान्हा प्लाजा से जुड़ा है, जहां पार्किंग में गुलाल-पिचकारी की एक दुकान देख मंगलवार सुबह व्यापारियों का पारा चढ़ गया। कान्हा प्लाजा व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री मुकेश कुमार ने पदाधिकारियों को लेकर दुकान लगाने वाले से बात की तो पता चला इसी कॉम्पलेक्स में मोबाइल की दुकान चलाने वाले अंकित तंवर ने यह दुकान लगवाई है। उन्होंने दुकान हटवाने का प्रयास किया तो अंकित ने विरोध कर दिया। दोनों पक्षों में नौबत मारपीट की आ गई। आरोप है अंकित ने व्यापारियों से गाली गलौज कर दी। मुकेश ने मलियाना चौकी ...