मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। टीपीनगर में गुरुवार को नगर निगम द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में पूर्व पार्षद और व्यापारी नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग शुक्रवार को टाउन हाल पहुंचे। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। पूर्व पार्षद ने कहा कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों का शोषण कर रहा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर निगम की मनमानी बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार से कहा कि अनर्गल कार्यवाही को रोका जाए। ट्रांसपोर्ट नगर में ढाबे हैं। उनकी गाड़ियां बाहर से आती हैं, चालक वहां पर खाना खाते हैं। निगम उन ढाबों को अतिक्रमण बताकर तोड़ रहा है। ऐसे में चालक खाना कहां खाएंगे। कहा कि अतिक्रमण पूरे शहर में है लेकिन का...