हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल और देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ ने सोमवार को उत्तराखंड सरकार व नगर निगम हल्द्वानी से हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर का नाम स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की। दोनों संगठनों ने यह मांग जनरल रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप की। कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा और महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि राज्य के इस महान सपूत के सम्मान में ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण किया जाना चाहिए और यहां एक स्मारक भी बनाया जाए। बता दें कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी वीरगति ने पूरे देश को शोक में डाल दिया था। इस मांग का समर्थन प्रदेश अध्यक्ष हुकु...