मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। ट्रांसपोर्टनगर और बागपत रोड पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सामान लोड और अनलोड करने का कार्य रात में कराया जाएगा। एसपी ट्रैफिक टीम के साथ रविवार को बागपत रोड पर निरीक्षण को निकले थे और यहां सड़क किनारे खड़े 20 वाहनों का चालान किया।इस दौरान ओवरलोड ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली को भी सीज किया गया। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और टीम बागपत रोड पर निरीक्षण के लिए निकली। लगातार सड़क किनारे भारी वाहनों के जमावड़े और जाम को लेकर शिकायत की जा रही थी। एसपी ट्रैफिक मलियाना फ्लाईओवर से बागपत अंडरपास तक गए। ऋषिनगर के पास सड़क किनारे जगह जगह भारी वाहन, ट्रक और कंटेनर खड़े थे। ज्यादातर में सीमेंट कंपनियों का माल लदा था। एसपी ट्रैफिक ने 20 बड़े ट्रक और कंटेनर के चालान कराए। ईंट से भरी ट्र...