झांसी, नवम्बर 10 -- फोटो 19 झांसी संवाददाता। झांसी। सोमवार को नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने बिजौली स्थित 320 टीपीडी सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लाण्ट पर स्थापित मशीनें व कार्य का विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये गये कि प्लाण्ट सीमा के अंतर्गत समस्त झाड़ियों को कटाई की जाए एवं प्लाण्ट पर एकत्रित नारियल के अवशेष का नियमानुसार निस्तारण किया जाये। इसके साथ ही गीले कचरे से बनायी गयी खाद अधिक मात्रा में एकत्रित हो गयी है जिस के लिए कार्यदायी संस्था को निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। वहीं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्लाण्ट के अन्दर खाली पड़ी भूमि में पर्यावरण विशेषज्ञ से समन्वय स्थापित करते हुये मियावॉकी पद्धति के अनुसार वृक्षारोपण कराये जाने के लिए आख्या प्रस्तुत...