गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित लक्ष्य स्पोर्ट्स ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसकेआई इलेवन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए कप्तान उदय शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसकेआई इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 36 ओवर में मात्र 120 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक कुमार भारती ने सबसे ज्यादा 41 रन और शाहिद ने 30 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से सारीब अख्तर को तीन विकेट और आदित्य द्विवेदी एवं कप्तान उदय शर्मा को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने 20.5 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बनाकर 9 विकेट से शानदार जीत ...