गाज़ियाबाद, मई 25 -- गाजियाबाद। टीपीजी क्रिकेट अकादमी व टीएनएम जूनियर्स के बीच रविवार को 40 ओवर का मैच खेला गया। कैरिज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टीपीजी क्रिकेट अकादमी को 152 रन से आसान जीत मिली। टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने मैन ऑफ द मैच आतिफ खान व अभिनव सिंह के बीच हुई चौथे विकेट की 92 रन की पारी की मदद से 40 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया। आतिफ खान ने 94 व अभिनव सिंह ने 51 रन की पारी खेली। उदित राज ने नॉट आउट 31 रन का योगदान दिया। अभिषेक यादव ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए। 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएनएम जूनियर्स की पारी 32.1 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई। अभिषेक यादव नॉट आउट 30 रन के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया और टीम को 152 रन ...