गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- - सिटी फारेस्ट क्रिकेट मैदान पर हुआ फ्रैंडली मैच गाजियाबाद, संवाददाता। सिटी फारेस्ट क्रिकेट मैदान पर टीपीजी क्रिकेट अकादमी और बेलर क्रिकेट अकादमी के बीच 40 ओवर का फ्रैंडली मैच खेला गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने एक विकेट से जीत हासिल हुई। बेलर क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.4 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने सबसे अधिक 52, कासिफ खान ने 37 और अर्श श्रीवास्तव ने 25 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से अनुराग तिवारी ने तीन, ओमप्रकाश पटेल और पृथ्वी तोमर ने 2-2 विकेट लिए। टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने 38.1ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अंकित शर्मा ने 31और उदित राज ने 21 रन बनाए। बेलर अकादमी से नैतिक त्यागी ने तीन और शुभम गौर ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग तिवारी को ...