पटना, फरवरी 12 -- टीपीएस कॉलेज का नया परीक्षा नियंत्रक अंग्रेजी विभाग की प्रो. हेमलता सिंह को बनाया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बताया कि टीपीएस कॉलेज के इतिहास में पहली बार किसी महिला को परीक्षा नियंत्रक बनाते हुए मुझे प्रसन्‍नता हो रही है। प्रो. हेमलता, अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं और ऑस्‍ट्रेलिया में भी शिक्षण कार्य कर चुकी हैं। इनकी कई पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कॉलेज के प्रो. कृष्‍णनन्‍दन प्रसाद, डॉ. अबू बकर रिजवी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ज्‍योत्‍सना, डॉ. उषा किरण, डॉ. मुकुन्‍द, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. हंस कुमार, डॉ. ओंकार पासवान ने प्रो. हेमलता को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...