घाटशिला, मई 9 -- बहरागोड़ा।शुक्रवार को बहरागोड़ा में स्थित टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में रविंद्रनाथ टैगोर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया गया।शुक्रवार सुबह 9 मई को रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा आठवीं की छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया और उनके रचित कविताओं की भी प्रस्तुति की गई। स्कूल स्तर पर होगा पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर हर दिन 5 घंटे की होंगी गतिविधियां कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए 10 से 14 मई तक चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर लगेगा। शिविर का मुख्य आकर्षण छात्रों का साहसिक कदम का आयोजन रहेगा। शिविर में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन,खो-खो इत्यादि खेलों का आयोजन स्कूल स्तर पर हो...