जमुई, अक्टूबर 13 -- जमुई। सदर प्रखंड के सिकेहरिया जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में रविवार को जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल चार टीम हिस्सा लेंगी। प्रत्येक मैच 35-35 ओवर का खेला जाएगा। जेएस क्रिकेट अकादमी के संचालक शिवम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट नॉक आउट पद्धति से खेला जाएगा जिसका फाइनल मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शिक्षामित्र अनिल कुमार सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजय कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान, धीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उदघाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनिल सिंह ने कहा कि जमुई जिला के बहुत से खिलाड़ी दूसरे प्रदेशों में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर लोहा मनवा रहे...