लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल भरोसा एवं जनपदीय स्पोर्ट कंपलेक्स भरोसा के मैदान मे शनिवार को टीचर प्रीमियर लीग (टीपीएल) टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10-10 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ हुआ। जिसमें जनपद लखनऊ के आठ विकास खंडो की आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। नॉकआउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सरोजिनी नगर 11 ने नगर क्षेत्र को, काकोरी 11 ने मलिहाबाद 11 को बीकेटी 11 ने गोसाईगंज 11 को तथा माल 11 ने मोहनलालगंज 11 को पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनायी। रविवार को दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन, मंत्री वीरेंद्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष फहीम बेग द्वारा कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...