मैनपुरी, मई 29 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम तरौलिया में टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक तेजप्रताप यादव ने फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनके बीच डे-नाइट मैच खेले जाएंगे। टूनामेंट में विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता टीम को 5 हजार का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया जाएगा। विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को एक मंच मिलता है। जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह युवाओं के भविष्य के लिए सराहनीय पहल है। प्रधान संजू यादव ने कहा कि टूर्नामेंट में कई रोमांचक नियम रखे गए हैं। हर छक्का मारने वाले खिलाड़ी को 101, पहले पांच विकेट लेने पनर 551 व बेस्ट कैच लेने पर 151 का इनाम दिया जाएगा। सभी लोगों ने विधायक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किय...