सोनभद्र, जून 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। चुर्क चौकी अन्तर्गत चुर्क रेलवे स्टेशन मार्ग पर बने यार्ड में टीपर से बालू सप्लाई देने जा रहे टीपर का बॉडी गुरुवार की रात में आमर्ड युक्त बिजली तार व मकान के बारजे में फंस गया। यार्ड में बालू खाली कर आ रहे टीपर आमर्ड युक्त बिजली तार को खींचते हुए आगे बढ़ गया। बिजली के तार में बॉडी फंस जाने के कारण तार को खींचते हुए घर के बारजे को भी तोड़ दिया तथा मकान पर छाया शेड टूटकर गिर गए। इससे मकान का शेड टूटकर मलबे में तब्दील हो गया। वहीं मकान में सो रही 82 वर्षीय वृद्धा राजपति पत्नी स्व.विश्वनाथ प्रसाद निवासी रेलवे स्टेशन रोड मलबे में दबकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से वृद्धा को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वृद्धा के घरवालों का कहना है कि टीपर बालू गिराने आया था और यह घटन...